दूषित पानी को लेकर किसान यूनियन व व्यापार मंडल ने दिया धरना – समस्या से अवगत कराते हुए अधिशाषी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

असोथर/फतेहपुर। नवसृजित नगर पंचायत असोथर में पाइपलाइन काफी वर्षों से ध्वस्त चल रही है जिसके कारण लोगदूषित पानी पीने को मजबूर हैं। वही तरह-तरह की बीमारियों का शिकार होते जा रहे हैं। नगर पंचायत के जिम्मेदार ध्वस्त पाइप लाइन से आ रहे दूषित पानी पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते किसान यूनियन व उद्योग व्यापार मंडल ने नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरना दिया। जिसमें स्थानीय कस्बे के लोगों ने शामिल होकर ध्वस्त पाइपलाइन को सुधारने की लिए आवाज उठाई।कस्बेवासियों का कहना है कि हाल ही में कुछ दिन पहले पाइपलाइन कुछ जगहों की बदली गई थी लेकिन वह पाइपलाइन नालियों से होते हुए गई है जबकि नई पाइपलाइन भी कई जगह लीकेज हो गई है। जिसमें नालियों का पानी पाइप लाइन से लोगों के घर पहुंचता है। लोग उस पानी को पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं। जिसके कारण लोग डायरिया जैसी कई बीमारियों का शिकार होते जा रहे हैं। जिसमें किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम ने बताया कि आज से कई वर्षों पहले पाइपलाइन पड़ी थी। जिसमें अब जगह-जगह पाइप लाइन लीकेज हो चुकी है। जिसके कारण लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं। जिसमें सुधार लाने के लिए आज किसान यूनियन द्वारा नवसृजित नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हुए हैं। वही ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह का कहना है कि नगर पंचायत के लोग भी धरने में सहयोग दे रहे हैं। कहना है कि जब तक यह पाइप लाइन नहीं सुधरेगी तब तक नगर पंचायत के लोग बीमार होते रहेंगे। किसान यूनियन ने अधिशाषी अधिकारी हरेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन देते हुए बताया कि नगर पंचायत में ध्वस्त पाइप लाइन में सुधार लाया जाए। साथ ही सफाई कर्मचारियों द्वारा सही से सफाई नहीं की जाती है और साथ ही साथ कूड़ेदान से समय≤ पर कूड़ा नहीं उठाया जाता है जिसमें जल्द से जल्द सुधार लाया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.