फतेहपुर।राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर के तहत पोषण माह का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में किया। वहीं स्थानीय स्तर पर खागा विधायक कृष्णा पासवान ने विजयीपुर विकास खंड के ग्राम सरौली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण कर तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म कराई।
सीएम योगी ने 199 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास व 501 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लोकार्पण के साथ दो पुस्तकों सक्षम (पोषण मैनुअल) तथा बाल विकास विभाग की पांच वर्ष की उपलब्धियों विषयक पुस्तिका सशक्त आंगनबाड़ी का विमोचन किया। जिले के विकास खंड विजयीपुर की ग्राम पंचायत सरौली में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र सरौली का लोकार्पण विधायककृष्णा पासवान ने करते हुए केन्द्र पर तीन गर्भवती महिलाओं विनीता देवी, सावित्री देवी एवं रेशमा की गोदभराई की रस्म की। अन्नप्राशन कार्यक्रम के अन्तर्गत तीन बच्चों सृष्टि, रंजीत व मोहन का अन्नप्राशन संस्कार किया।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित कुमार तोमर, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी आशीष कुमार पांडेय, ग्राम प्रधान अतुल सिंह व परियोजना की समस्त मुख्य सेविकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं के साथ-साथ गांव के लाभार्थी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।