जल्द बनेगा ओवर ब्रिज, केंद्रीय मंत्री व डीआरएम ने किया निरीक्षण

फतेहपुर। शादीपुर रेलवे क्रासिंग की जगह ओवर ब्रिज बनने की संस्तुति मिलने के बाद अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद दिखाई देने लगी है। शनिवार को डीआरएम प्रयागराज मंडल मोहित चंद्रा ने जनपद पहुंचकर ब्रिज कारपोरेशन के अफसरों के साथ निर्मित होने वाले पूल की जगह का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ ब्रिज कारपोरेशन के अफसरों से कार्य योजना बनाने के साथ ही अन्य औपचारिकतओं को जल्द से जल्द पूरा करके ब्रिज निर्माण का मांर्ग प्रशस्त करने का निर्देश दिया।
कालका मेल के ज़रिए प्रयागराज से जनपद पहुंचे डीआरएम मोहित चंद्रा ने सबसे पहले शादीपुर क्रासिंग पर बनने वाले ओवर ब्रिज के स्थान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौराण साथ चल रहे ब्रिज कार्पाेरेशन के अफसरों से निर्माण कार्य की औपचारिकता पूरी कर के जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिये तत्पश्चात प्लेटफार्म नंबर एक पर बने कार्यालय पहुंचे जहां ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस अर्चना से ट्रेनों के परिचालन संबंधी जानकारी हसील की इस दौरान स्टेशन अधीक्षक समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।
इनसेट-
केंद्रीय राज्यमंत्री ने ली जानकारी
फतेहपुर।शादीपुर क्रासिंग के बनने वाले पुल का रेलवे के अफसरो के साथ निरीक्षण के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को भी जाना था लेकिन अन्य कार्यक्रम की व्यस्तता के चलते दोपहर लगभग दो बजे केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने डीआरएम मोहित चंद्रा के साथ शादीपुर रेलवे क्रासिंग पहुँची और निर्मित होने वाले पुल के बाबत जानकारी हासिल करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के रेलवे अफसरो को निर्देश दिये।
इनसेट-
इंजन पर सवार होकर पहुंचे डीआरएम
फतेहपुर।निरीक्षण के लिए डीआरएम प्रयागराज मंडल मोहित चंद्रा जनपद कालका मेल द्वारा पहुंचे। आम तौर पर निरीक्षण के लिये आने वाले रेलवे अफसरो के लिये स्पेशल कोच या फिर एसी फस्ट क्लास का प्रयोग किया जाता है लेकिन जनपद निरीक्षण के लिए डीआरएम का ट्रेन के इंजन पर सवार होकर पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.