स्कॉलरशिप पाकर चहके छात्र-छात्राएं

फतेहपुर। मलवां विकास खंड स्थित एसबीएस एजुटेक प्राइवेट आईटीआई में आत्मनिर्भर भारत व हर हाथ को काम संकल्प को ध्यान में रखते हुए टेक ज्ञान स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया था। जिसका रिजल्ट विश्वकर्मा जयंती पर घोषित किया गया। टेक ज्ञान स्कॉलरशिप टेस्ट में लगभग 300 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमे से 90 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के लिए चुना गया।
प्रतिभाग करने वाले धीरेन्द्र कुमार को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप, सागर गुप्ता को 90 प्रतिशत स्कॉलरशिप, अमन गुप्ता को 80 प्रतिशत स्कॉलरशिप व इसीप्रकार मेरिट के आधार पर अन्य बच्चो को भी संस्थान की तरफ से स्कॉलरशिप प्रदान की गई। प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आगे भी इसीप्रकार संस्थान स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन करता रहेगा। ताकि रोजगार की पढ़ाई आईटीआई से कोई वंचित न रह जाए। कार्यक्रम में जयप्रकाश सिंह, शोभित गुप्ता, अनुदेशक आकाश श्रीवास्तव, ऋचा मिश्रा, मणिभूषण द्विवेदी, दिलीप सिंह व शालिनी त्रिपाठी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.