मांगों को लेकर कृषि प्राविधिकों ने सीएम को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर। अधीनस्थ कृषि तकनीकी सेवा संवर्ग की वेतन विसंगति, पदोन्नति एवं गत वर्ष पदोन्नत कार्मिकों की तैनाती आदि लंबित समस्याओं को लेकर शनिवार को अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के बैनर तले कृषि प्राविधिकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन भेजकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार प्रजापति की अगुवाई में कृषि प्राविधिक कलेक्ट्रेट आए और सीएम को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर बताया कि किसानों के हितार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कृषि विभाग के कृषि प्राविधिकों द्वारा पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ किया जा रहा है। इसके बावजूद उनकी मांगे पूरी नहीं की जा रही हैं। सीएम से मांग किया कि अधीनस्थ कृषि सेवा संवर्ग की वेतन विसंगति दूर कराई जाए, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक के पद पर 11 माह पूर्व पदोन्नत कार्मिकों के समायोजन/तैनाती आदेश निर्गत किए जाएं, अवशेष बीज एवं कृषि रक्षा रसायन आदि कृषि निवेश के निस्तारण के संबंध में स्थाई नीति बनाई जाए, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए ग्रेड पे 4600 का वेतन पाने वाले समस्त प्राविधिकों को विभागीय अवर अभियंता, नायब तहसीलदार, अपर जिला सहकारी अधिकारी आदि लोकसेवकों की भांति राजपत्रित घोषित कराया जाए, दो वर्ष से अधिक की अवधि पूर्ण कर चुके प्राविधिक सहायकों को स्थानांतरित/कार्यमुक्त किया जाए। इसके अलावा अन्य मांगे भी शामिल रहीं। कहा गया कि यदि मांगे पूरी न की गई तो वह सभी कार्य बहिष्कार व बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे। इस मौके पर नीरज राठौर, दानिश कलीम, मीना हसन, हनुमान, मनोज कुमार, जितेंद्र, अंकित पटेल, महेंद्र शर्मा, विनीत प्रजापति, प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.