न्यूज वाणी
दुर्गावती बाजार में हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया गया चेहल्लुम
ब्यूरो शोएब खान
दुर्गावती (कैमूर) कर्बला में हक बंदगी का अदा कर दिया । सर कटा कर वादा अपना वफा कर दिया। गुमनामी के अंधेरों में गुम है यजीद। आज परचम हक् का हुसैन ने ऊंचा कर दिया
जिला के स्थानीय प्रखंड दुर्गावती बाजार में शनिवार के दिन बड़े धूमधाम से हजरत इमाम हुसैन की याद में चेहल्लुम के मौके पर मरहूम बिस्मिल्लाह उस्ताद गतका टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मुकाबला के लिए यूपी बनाम बिहार के टीमों ने शिरकत किया और अपने अपने कला का जौहर को दिखाया आपको बता दे की मोहर्रम का 40वे दिन को हजरत इमाम हुसैन के शहादत कर्बला के याद में मनाया जाता है इसमें बिहार और उत्तर प्रदेश के अखाड़ों के खलीफा अपने साथ अपने टीम को लेकर आए। और अपने अपने कला के जौहर को दिखाने के लिए टीमें सम्मिलित हुई। जिसमें चुनार मिर्जापुर की टीम दूसरी रामनगर वाराणसी की टीम तीसरा नोखा रोहतास की टीम सामिल हुई। और टीमों ने शिरकत किया और अपने-अपने कला के प्रदर्शन से लोगों के मन को मोह लिया और लोगों ने नारे तकबीर के बुलंद से शमा को बाधा और तालियों की गड़गड़ाहट से लोगों ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। इस प्रतियोगिता में बिहार प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान मौजूद रहे जानकारी के मुताबिक शाम 6:00 बजे के बाद विजेता टीम को बिहार प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के द्वारा प्रथम विजेता नोखा रोहतास बिहार को शील्ड देकर दूसरा विजेता रामनगर वाराणसी को दिया गया तामीर ए अदब कमेटी के द्वारा तमाम खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया पुरस्कार वितरण किया गया। दूरदराज से से आए तमाम सम्मानित व्यक्तियों को कमेटी की तरफ से फूल मालाओं और पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया दुर्गावती कमेटी के अध्यक्ष लड्डू खान अकबर अली मोहम्मद अली हुसैन इलामिद्दीन फारुकी खुर्शीद आलम शमशाद अली जाहिद अली नूर ए आलम मकसूद अली शहीद अली कमेटी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व विधायक अंबिका समाजसेवी मासुक खान बाबर खान इमरान खान जिला पार्षद दीपक यादव कैमूर के एआई एम आईएम अध्यक्ष हनीफ खान पूर्व मुख्य मकसूद अली वर्तमान मुखिया गुड्डू सिंह रामअवध यादव सहनवाज खान हजारों के तादाद में लोग मौजूद रहे और खिलाड़ियों के द्वारा दिखाए गए करतब का आनंद लेते रहे