फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से मनाये जा रहे सेवा सप्ताह पखवारे के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शिकरत करते हुए स्वास्थ्य कैम्प का फीता काटकर उद्घाटन किया। कैम्प में लगभग 300 लोगों के नेत्र व स्वास्थ्य का निःशुक्ल परीक्षण कर दवाई वितरित की गई।
रविवार को शांतिनगर स्थित ठाकुर युगराज सिंह महाविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के तहत निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची केंद्रीय राज्यमंत्री राज्यमंत्री ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। दूर दराज से आये हुए मरीज़ों के स्वास्थ्य परीक्षण जिसमे नेत्र परीक्षण, शुगर बीपी, जैसे टेस्ट किये गये व मरीज़ों को दवाई वितरित की गई। केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा द्वारा स्वास्थ्य शिविर का जायज़ा लेने के साथ ही मरीज़ों के इलाज के बाबत जानकारी हसील की गई। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह पप्पू, जिला पंचायत सदस्य मनोज गुप्ता, सभासद पुष्प राज पटेल, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ शिव प्रसाद, अर्चना त्रिपाठी, कुलदीप भदौरिया महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण, सुनिधि तिवारी, विवेक सिंह, शैलेन्द्र शरण सिंपल, देवनाथ धकड़े समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।