कर्मचारियों को दिलायें भविष्य निधि योजना का लाभ: डीएम – प्रोजेक्टर के माध्यम से अधिकारियों को प्रक्रिया की दी जानकारी

फतेहपुर। जिले में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की संचालित योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियों के संबंध में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने निजी क्षेत्रों, आउटसोर्सिंग के अलावा ऐसे संस्थान जिसमे कम से कम 20 कर्मचारी कार्यरत हो, उनको ईपीएफ(भविष्य निधि) के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को भविष्य निधि योजना के तहत ईपीएफ, ईपीएस, ईडीएलआई की सुविधाएं प्रदान की जाती है। ऐसे कर्मचारियों को समय से ईपीएफ के खाते में समुचित भुगतान के लिए प्रिंसिपल इम्प्लॉयर पोर्टल में विभागाध्यक्ष/प्रबंधक, एजेंसी की पूरा विवरण पोर्टल में भर दें। जिससे कर्मचारियों की ईपीएफ का भुगतान/जमा हुआ है या नहीं इसकी जानकारी मिल सके। कर्मचारियों के 15000 मासिक वेतन का 12 प्रतिशत कर्मचारी के खाते से एवं 12 प्रतिशत नियोक्ता द्वारा जमा किया जाता है। कर्मचारियों का ई-नॉमिनेशन कराएं जिससे भविष्य में आकस्मिक मृत्यु होने पर नॉमिनी को भरण पोषण के लिए सहायता राशि देने में कोई समस्या नहीं होगी और कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के बाद पेंशन का भी प्राविधान है जिससे सेवानिवृत्त के बाद में पेंशन योजना का लाभ लेने में कर्मचारियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और इसका लाभ उठा सकें। प्रोजेक्टर के माध्यम से अधिकारियों को पूरी प्रक्रिया दिखाई गई। उन्होंने बताया कि यह जनपद कानपुर जोन के अंतर्गत आता है। जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि ध्यानपूर्वक समझ कर पोर्टल पर फीडिंग का कार्य करें और भविष्य निधि योजना की सुविधा का लाभ कर्मचारियों को दिलाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त अमूल्य राज, अपर आयुक्त शिवेंद्र प्रताप सिंह, प्रवर्तन अधिकारी एमके चौधरी, देवराज,संध्या वर्मा के अलावा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.