अवैध शराब पर बनी आम सहमति, रोक लगाने का निर्णय – संभ्रांत लोगों ने समाज हित में बताया अच्छा कदम

जहानाबाद/फतेहपुर।गांव वालों ने बैठक कर एक राय होकर अवैध शराब बनाने बेचने पर आम सहमति से रोक लगाने का निर्णय लिया है। इस फैसले को गांव के संभ्रांत लोगों ने समाज हित के लिए बढ़ाये गये कदम को अच्छा बताया।
सोमवार को थाना बकेवर के अंतर्गत ग्राम बेंता,डेरा निवासी डॉक्टर हितेंद्र की पहेल पर पूर्व प्रधान रामबाबू गिहार उर्फ गुड्डू के आवास के समीप गिहार समाज के पुरुष एवं महिलाओं ने बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अब हम लोग अवैध शराब नहीं बनाएंगे एवं न बेचेंगे। साथ ही साथ महिलाओं ने यह भी कहा कि अपने पुरुषों एवं बच्चों को शराब के सेवन से रोकेंगे। इस फैसले का पालन कराने हेतु हम सबकी जिम्मेदारी होगी। कानपुर के जेके हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ. हितेंद्र ने बताया कि अवैध शराब बनाना एवं बेचना समाज को कलंकित करता है। इसके सेवन से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है इसलिए समाज के लोगों ने निर्णय लिया है कि अब अवैध शराब न बनाएंगे और न ही बेचेंगे। सम्मान के साथ जीवन यापन करेंगे। इसी क्रम में पूर्व प्रधान रामबाबू गिहार उर्फ गुड्डू ने बताया कि पुलिस गिहार समाज के लोगों का जायज़ एवं नाजायज़ उत्पीड़न करती है। बैठक में प्रमुख रूप से सुशील कुमार, नीरज कुमार,राहुल फौजी, शिवमंगल, महेंद्र सिंह, लाखन सिंह,बदन सिंह,विद्यावती, बिटोला देवी, रीता देवी,राजेंद्री सहित कई दर्जन गिहार समाज के पुरुष एवं महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.