नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की उठी मांग – टीम नशामुक्ति अभियान ने डीएम को सौंपा पत्र

फतेहपुर। समाज में फैल रहे नशा रूपी जहर के खिलाफ अभियान चलाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को टीम नशामुक्ति अभियान ने जिलाधिकारी को एक पत्र सौंपा। जिसमें सार्वजनिक स्थलों के आस-पास नशे के कारोबार पर रोक लगाए जाने की मांग की गई।
टीम नशामुक्ति अभियान के संस्थापक/संचालक शांतिदूत रूपम मिश्रा की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में बताया कि उसकी टीम निरंतर समाज के बीच नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने का काम करती है। बताया कि टीम द्वारा जहां समाज को जागरूक करने का काम किया जा रहा है वहीं स्मैक व शराब माफियाआंे द्वारा नशे का व्यापार करके युवाओं को बर्बाद किया जा रहा है। इतना ही नहीं विद्यालय, मंदिर, मस्जिद के आस-पास सौ मीटर के दायरे पर भी मादक पदार्थ खुलेआम बिक रहे हैं। जिससे समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होने नशे के व्यापारियों के खिलाफ अभियान चलाए जाने की डीएम से मांग की। इस मौके पर पं. शैलेंद्र शास्त्री, शैलेंद्र कुमार मौर्य, अतुल कुमार मौर्य, प्रशांत मिश्र, मो. इमरान, राजकरन राजा, नौशाद अहमद भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.