अमौली/फतेहपुर।विकास खंड के गौरीपुर गांव स्थित बीज विधायन केंद्र में चौधरी चरण सिंह कृषि विपणन संस्थान जयपुर की ओर से सोनाटरी मल्टी स्टेट एग्रो कोआपरेटिव (सोनेको)कंपनी लिमिटेड व नियाम के माध्यम से सोनेको के प्रबंध निदेशक डा.एसआरके वाष्णेय द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ।
सोमवार को पहले दिन महिला किसानों को उद्यानिकी उत्पादों के विपणन की जानकारी दी गई।प्रगतिशील किसान रमाकांत त्रिपाठी ने जैविक खेती को प्रोत्साहित किया।सहकार भारती के प्रतापभान सिंह ने महिला किसानों को लहसुन चूर्ण बनाकर बेचने का तरीका सुझाया।शिविर में किसानों को खेत किसान फार्मर प्रोड्युसर कंपनी के सीईओ भुवन द्विवेदी,लोकनाथ पांडेय,आलोक गौड़ ने संबोधित किया।रवींद्रपाल सिंह ने संचालन किया।इस मौके पर ललिता वर्मा, श्यामू द्विवेदी,राजू रहे।