धनेछा में कावेरी पाइप की दुकान पर चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश

न्यूज़ वाणी

धनेछा में कावेरी पाइप की दुकान पर चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश

ब्यूरो शोएब खान

दुर्गावती (कैमूर) जिला के स्थानीय थाना क्षेत्र के धनेछा गांव के पास कावेरी पाइप होलसेल दुकान पर 4 अगस्त 2022 को देर रात्रि चोरों के द्वारा ताला तोड़ भारी मात्रा में समरसेबल की मोटर, तार एवं स्टार्टर की चोरी कर ली गई थी, इतना ही नही चोर सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ कर अपने साथ ले गए थे। जिस संबंध में दुर्गावती थाने में कावेरी पाइप दुकान के मालिक बृजेश कुमार सिंह के द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ दुर्गावती थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद चोरी के मामले का तकनीकी अनुसंधान के सहयोग से पुलिस ने सर्वप्रथम अशोक कुमार 29 वर्ष पिता तेज बहादुर यादव ग्राम नोनार थाना रामगढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने चोरी में अपनी उपस्थिति स्वीकार किया। उसके निशान देही पर पुलिस ने एक टीम बनाकर बाकी अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी किया। जिसमें पुलिस के द्वारा कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। वही गिरफ्तार लोगों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई मशीन, स्टार्टर एवं तार को बरामद किया । गिरफ्तार व्यक्तियों मे प्रीतेश कुमार सिंह पिता नंदलाल सिंह ग्राम नरहन बड़ौरा, रुदल कुमार सिंह पिता सरजु कुशवाहा ईसरी रामगढ़, चंद्र मोहन कुमार पिता राम अवधेश यादव धनेछा, दुलार यादव पिता सुब्बापती यादव धनेछा, दोनो थाना दुर्गावती, मदन साह पिता स्वर्गीय राम लाल साह बड़ौदा रामगढ़, नीतीश कुमार पिता नंदलाल नरहन बड़ौरा , रामगढ के बताए जा रहे हैं। जिनके पास से दुकान से चोरी की गई 22 समरसेबल मोटर, 4 बड़ा स्टार्टर, एक छोटा स्टार्टर, एक अपाची मोटर साइकिल, एक लोहे की खंती, टोचन का तार चार बंडल और 5 मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई करते हुए सभी लोगों को जेल भेज दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.