सेमिनार में कई जनपदों की महिलाओं को दिया मेकअप हुनर – हुनर कभी व्यर्थ नहीं जाता, दिशा व दशा प्रदान करता है स्वतः रोजगार: रेशम

फतेहपुर।महिला उत्थान आत्मनिर्भर स्वतः रोजगार की आत्म शक्ति को विकसित करने की दिशा में मिशन शक्ति के अंतर्गत मेकओवर बाईआरएम मेकअप स्टूडियो की संचालिका इंटरनेशनल अवार्डों से सम्मानित रेशम मेहरोत्रा ने मंगलवार को शहर के वीआईपी रोड स्थित एक होटल में मेकओवर सेमिनार में पांच जनपदों से आई सैकङों महिलाओं को मेकअप प्रशिक्षण के हुनर सिखाये।
सेमिनार में लालगंज, रायबरेली, कौशांबी, बाँदा, मीरजापुर, आगरा सहित कई तहसीलों, कस्बों की ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं ने हिस्सा लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए रेशम मेहरोत्रा ने कहा कि हुनर कभी व्यर्थ नहीं जाता। स्वतः रोजगार दिशा व दशा प्रदान करता है। महिलाओं के उत्थान की दिशा के प्रयास में सार्थक कदम उठाते रहेगे। सिने स्टार महिमा चौधरी, मोनी राय सहित ब्राजील इंटरनेशनल प्रशिक्षण अध्यक्ष मेकोली पालमा सहित देश विदेश की अनेक हस्तियों से सम्मानित रेशम मेहरोत्रा ने कहा कि समस्त अवार्ड जनपद को समर्पित हैं। उद्देश्य होगा प्रदेश स्तरीय वृहद सेमिनार करते हुए महिला उत्थान की मिशन शक्ति को बड़े आयाम देने की कोशिश। सेमिनार में रीमा अरोड़ा, निधि खत्री, सना अरोड़ा, हर्षिता खत्री, सलोनी मेहरोत्रा, मान्या मेहरोत्रा, निधि, शीलू, ममता, विनीता, रेहाना, ख़ुशी, प्रीति, शोभना, उर्वशी सहित अनेक ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं ने सेमिनार में हिस्सा लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने मातृशक्तियों को शुभकामनाएं दी। प्रबंध कमेटी में दीपक मेहरोत्रा, राहुल, खुर्शीद, दीपक, अरविन्द, अक्षय, अली, धीरज उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.