वर्ल्ड विजन इंडिया ने दिव्यांगों को सौंपी सहायता -भोजन की टोकरी, स्वच्छता किट व मच्छरदानी पाकर खिल उठे चेहरे
फतेहपुर।शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य मुद्दों को लेकर कार्य करने वाली वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था ने मंगलवार को विभिन्न गांवों के एक सैकड़ा बच्चों के बीच भोजन की टोकरी, स्वच्छता किट व मच्छरदानी का वितरण किया। सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम प्रबंधक एसडी राव ने बताया कि वर्ल्ड विजन इंडिया क्षेत्र विकास कार्यक्रम हसवा ब्लॉक के अंतर्गत 12 ग्राम पंचायत हसवा,अस्वा बक्सपुर, मीसा, रसूलपुर भभैचा, छीतमपुर, कमालीपुर, हाशिमपुर भेदपुर, फरीदपुर, शाहीपुर, एकारी,अतरहा तथामिचकी में सभी विकास कार्यक्रमों में विकलांग बच्चों को शामिल करने का काम कर रही है। बताया कि 95 विकलांग बच्चों को भोजन की टोकरी, स्वच्छता किट और मच्छरदानी की सहायता वर्ल्ड विज़न द्वारा प्रदान की गई। इन बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी समय समय पर कराया जा रहा है। संस्था ने समुदाय समावेश के लिए नागरिकों व धार्मिक समुदायों को एकीकृत किया है। समाज में विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति का समावेश, भागीदारी और समानता महत्वपूर्ण है।