फतेहपुर। जिले के बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए जाने की दिशा में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनिरूद्ध कुमार ने बैंक मैनेजरों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होने सभी को आवश्यक टिप्स भी दिए।
रिजर्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में पुलिस व बैंक मैनेजरों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिले में स्थापित बैंकों के मैनेजरों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक अनिरूद्ध कुमार ने की। उन्होेने मैनेजरों से बैंकों में लगे सुरक्षा संबंधी उपकरण सीसीटीवी, अलार्म, फायर सेफ्टी इक्विपमेंट्स आदि के बारे में चर्चा की। साथ एटीएम से संबंधित ऑनलाइन फ्राड व साइबर जागरूकता अभियान के बारे में भी वार्ता की।बैंक मैनेजरों की समस्याओं को सुनकर संबंधित को दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी खागा, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी थरियाव, क्षेत्राधिकारी जाफरगंज मौजूद रहे।