सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। दो शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

न्यूज़ वाणी

सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। दो शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

फतेहपुर/शाह। अलग अलग थाना क्षेत्र के सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। दो शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कबीरपुर में दुर्घटना के कारण 20 मिनट यातायात प्रभावित रहा।गांव आमापुर हाईवे पर 60 साल के वृद्ध को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्घ की मौत हो गई। शव की पहचान नहीं हो सकी है। मलवां थाना क्षेत्र हाईवे पर एक 40 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। प्रधान रामरूप की तहरीर पर पुलिस ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज की है। प्रधान ने बताया कि युवक की पहचान आसपास के लोग नहीं कर सके हैं। कबीरपुर गांव निवासी रामसुमेर (24) भट्ठा मजदूर था। वह ससुराल मलवां थाना क्षेत्र के लालपुर गांव से घर लौट रहा था। राधानगर सैयद बाबा चौराहा के पास बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ गया। टक्कर बचाने के चक्कर में बाइक सवार ने अचानक ब्रेक मारी। तभी बाइक से उछलकर युवक सिर के बल रोड पर गिरा। हादसे के बाद यातायात बाधित हो गया। 20 मिनट बाद पहुंची पुलिस ने शव को रास्ते से हटवाया। इसके बाद यातायात बहाल हो सका। हादसे की सूचना पर पिता सूर्यभान पहुंचे। पिता ने बताया कि बेटे की दो साल पहले शीलू के साथ शादी हुई थी। वह ससुराल से लौट रहा था। कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.