दुकान में आग, तीसरी मंजिल से कूदे 10 लोग, 6 के हाथ-पैर टूटे, 4 का सिर फटा, 60 लाख से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख

 

 

बिहार में मुजफ्फरपुर के 4 मंजिला कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में आग लग गई। कपड़े की दुकान में लगी आग से पूरी बिल्डिंग में धुआं फैल गया। इस दुकान के ऊपर मौजूद होटल में करीब 25 लोग थे। आग, धुएं के बीच सभी छत की ओर भागे। इनमें से 10 से ज्यादा लोगों ने जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। 6 लोगों के हाथ-पैर टूट गए हैं। 4 लोगों के सिर में गंभीर चोट आई है।मौके पर पहुंचे फायर कर्मचारियों ने 15 लोगों को रेस्क्यू किया है। यह घटना मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है।

इमलीचट्टी बस स्टैंड के पास बोलबम रेडीमेड गारमेंट्स दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इसके ऊपर बने संस्कार होटल में 25 लाेग रुके थे। आग लगने के बाद होटल में ठहरे कुछ नीचे कूद गए। 10 लोगों को जूरन छपरा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूरे हादसे की आंखों देखी

होटल के सामने एक दुकान में चाय पी रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने कपड़े की दुकान से धुआं निकलता दिखा। थोड़ी ही देर में आग की तेज लपटें निकलने लगी। इस पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जब तक दमकल पहुंची, आग ने होटल को भी अपने चपेट में ले लिया। इस दौरान होटल के अंदर भगदड़ मच गई। लाेग चीख-पुकार करने लगे।

कई लोग होटल के बाथरूम में घुस गए। वहीं, कुछ लोग एक-दूसरे काे सहारा देते हुए सीढ़ी तक पहुंचे और नीचे उतरे। इधर, सूचना मिलने के आधा घंटा बाद फायर ब्रिगेड की दाे छोटी गाड़ियां माैके पर पहुंचीं। जब आग काबू में नहीं आई ताे फायर ऑफिसर त्रिलोकी नाथ झा दल-बल के साथ दाे बड़ी और तीन छोटी दमकल लेकर पहुंचे। इसके आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

धुआं-धुआं हो गया था…कुछ समझ नहीं आ रहा था क्या करें

इस हादसे में घायल हुए पटना निवासी गुलजेर ने कहा कि वे सुबह मुजफ्फरपुर आए थे। होटल में अपने कमरे में थे। इसी बीच अचानक कमरे में धुआं आने लगा। थोड़ी देर में पूरा कमरा धुएं से भर गया। कुछ नहीं दिख रहा था, दम भी घुटने लगा। वे जान बचाने के लिए बाहर निकले और दूसरे फ्लोर से दौड़कर छत की ओर भागे। लेकिन वहां से उतरना मुश्किल था। फिर, सीढ़ी की ओर भागे।

धुंआ अधिक होने की वजह से कुछ दिख नहीं रहा था। इस वजह से वे सीढ़ी से गिरे और उनका सिर फट गया। इसके बाद भी खून से लथपथ हालत में वह भागकर बाहर आये। वहीं, पटना निवासी धीरज जान बचाने के चक्कर मे रेस्क्यू के दौरान रस्सी से गिर पड़े। इसमें उनका पैर टूट गया।

60 लाख से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख

जेल चौक निवासी कपड़ा दुकानदार राम विनोदइ झा ने बताया कि वे रात करीब 8 बजे दुकान काे बंद कर घर चले गए। स्थानीय लाेगाें ने फोन कर दुकान में आग लगने की सूचना दी। दुकान के साथ तीन गोदाम था। 60 लाख से अधिक का माल था, जाे जल कर राख हाे गया है।

होटल में फंसे लोगों के लिए फरिश्ता बन कर पहुंची अग्निशमन की टीम

आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग के जवान फरिश्ता बन कर पहुंचे। उन्होंने होटल में फंसे 15 लाेगाें काे रस्सी से रेस्क्यू कर बचाया। इस दाैरान रेस्क्यू किए जा रहे धीरज कुमार गिर कर कुछ देर के लिए बेहोश भी हाे गए। धीरज पटना के रहने वाले हैं। एक मेडिसिन कंपनी में काम करते हैं। बुधवार काे मुजफ्फरपुर में मेडिसिन कंपनी के अधिकारियों की बड़ी बैठक हाेने वाली है। इसलिए पटना से कई एमआर यहां पहुंचे थे।

आग लगने की जांच की जा रही है
जिला अग्निशमन पदाधिकारी TN झा ने कहा कि होटल में आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया गया है। आग कैसे लगी। इसकी जांच की जा रही है। पूरी बिल्डिंग में कहीं भी फायर सिस्टम नहीं था। सेफ्टी का काेई इंतजाम नहीं था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.