भ्रष्टाचार खिलाफ बुन्देलखंण्ड इंसाफ सेना का चौथे दिन भी जारी रहा अनशन

न्यूज़ वाणी

भ्रष्टाचार खिलाफ बुन्देलखंण्ड इंसाफ सेना का चौथे दिन भी जारी रहा अनशन

*अनशन को मिला पूर्व मंत्री का समर्थन*

मुन्नाबक्श ब्यूरो चीफ

बाँदा। भ्रष्टाचार के खिलाफ बुंदेलखंड इंसाफ सेना का अनशन आज चौथे दिन भी जारी रहा। दिनांक 21/ 8 /2022 को बुंदेलखंड इंसाफ सेना के अनिश्चितकालीन अनशन पर पहुंच कर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व राज्य मंत्री माननीय श्री शिव शंकर सिंह पटेल जी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बुंदेलखंड इंसाफ सेना के अनशन में अपना पूरा समर्थन दिया !जिसमें उन्होंने कहा है कि आज प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के ज्यादातर ठेकेदार खंडडिय लेखाधिकारी शशिकांत शुक्ला से त्रस्त है, ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार को चाहिए कि तत्काल इनको सस्पेंड कर, जिले से बाहर का रास्ता दिखाएं और दोषी पाए जाने के बाद तत्काल इनके घर पर बुलडोजर चलाया जाए, ताकि आने वाले दिनों में कोई भी भ्रष्ट अधिकारी भ्रष्टाचार न कर सकें ,
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करना ही बुंदेलखंड इंसाफ सेना का उद्देश्य है,ताकि बुंदेलखंड का पैसा बुंदेलखंड के विकास में ही खर्च हो सके !
इस मौके प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा ,प्रेम किशोर द्विवेदी, राजेंद्र सोनी, सौरभ चंद्र, भोले बाबा, अमरदेव द्विवेदी, रज्जू सिंह,भोले महराज, राम प्रकाश द्विवेदी, शिव खान,राम सुफल प्रजापति ,कमलेश यादव, श्याम बाबू तिवारी ,बबलू सिंह , अनिल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.