गोशाला बनाए जाने के बाद भी अन्ना मवेशियों से राहत नहीं मिल रही है किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं।

न्यूज़ वाणी

गोशाला बनाए जाने के बाद भी अन्ना मवेशियों से राहत नहीं मिल रही है किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं।

फतेहपुर। विकास भवन सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन हुआ। भाकियू तहसील अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा कि गोशाला बनाए जाने के बाद भी अन्ना मवेशियों से राहत नहीं मिल रही है। अन्ना मवेशी किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं।एडीएम धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में किसानों की समस्याएं सुनी गईं। भाकियू जिला महासचिव प्रीतम सिंह ने कहा कि ललौली, टीकर, सुल्तानपुर घोष क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन के जर्जर तार लगे हैं। एक खंभे से दूसरे खंभे की दूरी अधिक है। इससे बारिश में हमेशा फाल्ट होता है और तार टूटकर गिर जाते हैं। प्रगतिशील किसान लोकनाथ पांडेय ने कहा कि नहरों से बनी नालियों की सिल्ट सफाई कराई जाए। ध्वस्त पड़ी नालियों के कारण किसानों को मुफ्त सिंचाई का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कुलाबा समिति से नहरों की सिल्ट सफाई कराई जाए। कुलाबा समिति के पदाधिकारियों के बिना जानकारी के सिल्ट सफाई का भुगतान न किया जाए।एडीएम धीरेंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले किसान दिवस से पहले सभी समस्याओं को हल कराया जाए। इस मौके पर भाकियू जिलाध्यक्ष राजकुुमार सिंह, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, उप संभागीय एवं भूमि संरक्षण अधिकारी बबलू कुमार, जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह, एक्सईन विद्युत राजमंगल सिंह, मेघ सिंह, सिंचाई एक्सईएन आरके वर्मा, मौसम विशेषज्ञ वसीम खान मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.