अजय पसबोला, शौर्य चक्र ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप कानपुर द्वारा 55 यूपी बटालियन के कैडेटस का भारतीय सेना में चयन होने पर सम्मान समारोह
न्यूज़ वाणी
अजय पसबोला, शौर्य चक्र ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप कानपुर द्वारा 55 यूपी बटालियन के कैडेटस का भारतीय सेना में चयन होने पर सम्मान समारोह
कानपुर अजय पसबोला, शौर्य चक्र ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप कानपुर द्वारा 55 यूपी बटालियन के कैडेटस का भारतीय सेना में चयन होने पर सम्मान समारोह ।
1-आज दिनांक 22 सितम्बर 2022 को 14 राजपूत ओल्ड लोकेशन पर 196 कैम्प के दौरान ब्रिगेडियर अजय पसबोला शौर्य चक्र कमांडर एनसीसी ग्रुप कानपुर द्वारा 55 यूपी बटालियन के दो कैडेट करन सिंह पीएस आई टी और कैडेट अभय कुमार शुक्ला, पीपीएन कालेज का भारतीय सेना में आफीसर के पद के लिये चयन होने पर सम्मानित किया गया ।
2-एनसीसी ग्रुप कानपुर के कमांडर ब्रिगेडियर अजय पसबोला, शौर्य चक्र ने कैडेटस को सम्बोधित करते हुये बताया की एनसीसी कैडेटस
के लिये अवसरों से भरा प्लेटफार्म है । एनसीसी कैडेटस में ऐसे गुण विकसित करती है जिससे उनके व्यक्तित्व में निखार आता है और कैडेटस सैन्य व असैन्य सभी सेवाओं के लिए तैयार हो जाता है ।उसमें एक अच्छे और जिम्मेदार नागरिक का निर्माण होता है ।
3-इस अवसर पर चयनित हुए कैडेटस ने सभी अन्य कैडेटस को भारतीय सेना में जाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कर्नल समीर कौशिक,कमान अधिकारी 55 बटालियन,कैम्प कमानदेंट ले0कर्नल कुलदीप कचरू,डिप्टी कैंप कमनदेंट ले0कर्नल अविनाश शर्मा,ले0कर्नल सुल्तान सिंह,ano पीपी एन कसिफ इमदाद,सूबेदार मेजर अशोक कुमार अन्य ANO व PI स्टाफ मौजूद रहे।