फतेहपुर। जनपद में लगभग ढाई वर्ष रहे मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश का अपर आयुक्त आबकारी प्रयागराज के पद पर स्थानांतरण हो जाने पर नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने गुरूवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। श्री पटेल वर्ष 2019 बैच के आईएएस अधिकारी है। वह बहराइच, मेरठ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर रहे। इसके पूर्व वर्ष 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी भी रहे हैं।
सीडीओ ने विकास भवन के कार्यालय में जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, सहकारिता कार्यालय, आरईएस, जल शक्ति कार्यालय आदि कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय से कार्यालय बैठकर आने वाली जनता की समस्याओं को सुने और पटल सहायक पत्रावलियों का रख रखाव सही से रखे। उन्होंने अधिशाषी अभियंता आरईएस से कहा कि दूसरे जनपद में चार्ज होने के कारण जनपद फतेहपुर में बैठने का दिन निर्धारित करते हुए अवगत कराएं। उन्होने अपने बैठक कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी खंड विकास अधिकारियों से कहा कि पशुओं में होने वाली लम्पी स्किन बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद की सीमा से सटे ग्रामों को लम्पी स्किन बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण कराते हुए संतृप्त किया जाए और प्राथमिकता के आधार पर गौशालाओं में तीन दिवस में टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र/प्रदेश सरकार की नीतियों, उपलब्धियों, निर्णयों, जनकल्याणकारी योजनाओ को धरातल पर उतारना व गरीब पात्र व्यक्तियो तक योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता होगी।