न्यूज़ वाणी
दलित की भूमि धरी जमीन पर दबंगों का कब्जा, कई वर्षों से परेशान दलित
मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
अतर्रा/बाँदा। अतर्रा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरूहूं के मजरा उधौपुरवा निवासी राधेश्याम पुत्र रमैया ने बताया कि मेरी जमीन 6 बीघे जिसकी गाटा संख्या 107 116 117 119 है में मेरे पिता के नाम पर पट्टा हुआ था जो वर्तमान में खतौनी में दर्ज है लेकिन कागज मेरे नाम पर होने के बावजूद गांव के दबंग कल्लू पुत्र कमला द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है कब्जे के लिए मैंने कई बार उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन वह अपनी पहुंच और पैसे का इस्तेमाल करके हर बार मेरे प्रार्थना पत्रों को दबा देता है और मुझे आज कई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी मेरी जमीन नहीं मिली है|
राधेश्याम ने बताया कि 2019-19 में नाप हुई थी जिसमें शिवचरण लेखपाल एवं तत्कालीन कानूनगो द्वारा पत्थरगड्डी की गई थी लेकिन गांव के दबंग कल्लू पुत्र कमल द्वारा मेरी पथरगड्डी को भी उखाड़ करके फेंक दिया गया है और फिर से मेरी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है मैं गरीब दलित हूं इस वजह से लड़ नहीं सकता जिसका फायदा उठाते हुए मेरी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है वर्तमान लेखपाल प्रेमचंद शुक्ला जो आरोपियों का रिश्तेदार बताता है और जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी नाप करने को तैयार नहीं होता है जब मैं नाप के लिए कहता हूं तो कहता है कि जो करना है वह कर लो मैं तुम्हारी जमीन नहीं नापूगा |
आपकी जानकारी के लिए बता दें राधेश्याम एक गरीब दलित परिवार से ताल्लुक रखता है जिसके चार संताने हैं और वह मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करता है सरकार द्वारा जो जमीन मिली वह दबंगों ने हथिया लिया जिससे वह भुखमरी की कगार पर आ चुका है एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अवैध जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है वही प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के वजह से एक गरीब दलित कानूनी रूप से अपनी जमीन का हकदार होने के बावजूद भी अपनी जमीन पर कब्जे के लिए आज पिछले लगभग 10 वर्षों से दर-दर की ठोकरे खा रहा है अब देखना यह है कि शासन प्रशासन द्वारा गरीब दलित को न्याय मिलता है या फिर यह भी कागजों में ही दब कर रह जाएगा |