ब्लैक स्पाटों के सुधारीकरण के डीएम ने दिए निर्देष

फतेहपुर। प्रदेश में बढती सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु के नियंत्रण एवं निवारण हेतु समिति द्वारा चिन्हित कुल 25 ब्लैक स्पॉटों के सुधारीकरण का कार्य पूर्ण कराने के लिए गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने जनपद के चिन्हित ब्लैक स्पाटों पर बिंदुवार व विभागवार समीक्षा की।
बैठक में उपस्थित संबंधित सदस्यों को बैठक के उद्देश्य से अवगत कराते हुए ब्लैक स्पाटों के सुधारीकरण से संबंधित सुझाव एवं उपायों को 30 दिन के भीतर क्रियान्वयन करने के लिए संबंधित विभागों व कार्यदायी संरथाओं को निर्देश दिये। बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) पुष्पांजलि मित्रा गौतम, मुख्य अभियन्ता पीडब्ल्यूडी एके सील, पीडब्लूडी शैलेन्द्र कुमार, पीएनसी आशुतोष सिंह, एनएचएआई कानपुर के शैलेन्द्र प्रसाद उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.