फतेहपुर। आगामी छब्बीस सितंबर से षुरू हो रहे षारदीय नवरात्रि पर व्यवस्थाएं दुरूस्त कराए जाने की मांग को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रांतीय महामंत्री मनोज त्रिवेदी की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां डीएम को दिए गए ज्ञापन मंे बताया कि आगामी 26 सितंबर से षारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रहे हैं। इसलिए प्रमुख मंदिर मोटेष्वर महादेव कृश्ण बिहारी नगर, षिव मंदिर लाठी मोहाल, सिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पटेलनगर, नया तालाब षिव मंदिर षान्तीनगर आदि के आस-पास व रास्ते का अतिक्रमण हटवाया जाए, प्रतिदिन सफाई व्यवस्था के साथ चूने का छिड़काव कराया जाए, ज्वालागंज रामलीला मैदान में व्याप्त अनियमितताओं व भ्रश्टाचार की जांच करके कार्रवाई की जाए, देवी पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पिकेट ड्यूटी सुनिष्चित की जाए, नवरात्रि व दषहरा पर्व को देखते हुए बिजली कटौती व ट्रिपिंग के साथ-साथ ढीले तारों को ठीक कराया जाए, संक्रामक बीमारियों के मद्देनजर मुहल्लों में डीडीटी का छिड़काव कराया जाए। इस मौके पर करन सिंह, षषिकांत मिश्र, नीरू श्रीवास्तव, गजेंद्र मौर्य, डा. प्रमोद कुमार पांडेय, रमाषंकर षुक्ल, श्रवण कुमार राजपूत, राम गोपाल षुक्ला भी मौजूद रहे।