ओवरटेक करने के दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ने से मां की गोद से फिसली बच्ची, ट्रैक्टर ने कुचला 

 

पुणे के राजगुरुनगर इलाके में शुक्रवार को 6 महीने की बच्ची की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। पुणे-नासिक हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ओवरटेक कर रही बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर पीछे बैठी महिला की गोद से उसकी छह महीने की बच्ची फिसलकर सड़क पर जा गिरी और ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से निकल गया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

पूरी घटना एक दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई। इस फुटेज से पता चला कि बाइक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश में फिसल गई थी।

बेतरतीब पार्किंग के कारण हुआ हादसा
घटना के बाद पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि बेतरतीब पार्किंग और भीड़भाड़ वाली सड़क के चलते बाइक सवार बैलेंस नहीं बना सका और बाइक फिसल गई। हादसे के बाद बच्ची के पिता कैलाश चिंतामणि आधल ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस निरीक्षक सतीश कुमार गुरव ने बताया कि शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर चालक विशाल भांबुरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। विशाल भांबुरे खेड़ तालुका के भंबूरवाड़ी का रहने वाला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.