बीडीओ ने आम सभा में आत्मनिर्भर बनने की दी प्रेरणा – ग्राम तेंदुली में तृतीय वार्षिक आम सभा की बैठक आयोजित

बिन्दकी/फतेहपुर। मलवां विकास खंड के ग्राम तेंदुली में समृद्धि महिला समिति, सृष्टि नेचर फार्मिंग कंपनी नाबार्ड व श्रमिक भारती संस्था की वार्षिक आम सभा का तृतीय आयोजन किया गया। जिसमे कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट तैयार कर निदेशकों ने प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी पारुल रुझान ने उपस्थित समूह की महिलाओं को आजीविका संवर्धन व आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।
कार्यकम में उपस्थित बैंक शाखा प्रबंधक आनंद कुमार मिश्रा ने बैंक से संबधित योजनाएं जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा आदि कराने के लिये महिलाओं को प्रेरित किया। एनआरएलएम के धर्मेंद्र शुक्ला व रामशरण ने जैविक खेती हेतु महिलाओं को प्रेरित किया। ज्यादा से ज्यादा समूहों को आजीविका से संबंधित ब्लाक ईस्टर की योजनाओं की जानकारी दी। समृद्धि महिला समिति की अध्यक्ष कृष्णा मौर्या व सचिव संगीता सिंह ने महिलाओं को समिति का लेखा जोखा पढ़कर सुनाया और कंपनी की निर्देशक मंजू देवी ने कंपनी का लेखा जोखा पढ़ा। इस मौके पर श्रमिक भारती से रविंद्र किशोर द्विवेदी, इन्दनारायण, जितेन्द्र, रामकरण के अलावा तीन सैकड़ा महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.