फतेहपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के तहत कार्य करने वाली ब्लाक रिसोर्स पर्सन बीआरपी ने सीएम को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से भेजते हुए बकाया मानदेय दिलाये जाने की मांग किया।
शनिवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ब्लाक रिसोर्स पर्सन बीआरसी की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। तत्पश्चात सीएम को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकरी के माध्यम से भेजकर मानदेय भुगतान किये जाने की मांग किया। बीआरपी की महिलाओं ने बताया कि वर्ष 2021-22 में ब्लाक रिसोर्स पर्सन को किसी भी ब्लाक से मानदेय नहीं दिया गया जबकि मानदेय की आशा देकर उनसे लगातार कार्य तो कराया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से भी बीआरपी की समस्याओं को देखते हुए ब्लाक स्तर पर मानदेय दिलाये जाने की मांग किया। इस मौके पर नीतू, प्रियंका सिंह, राजरानी, विनीता देवी, फूलमती, आशा, रेनू, सलमा, सुधा देवी, सविता देवी, पिंकी, रेखा आदि महिलाएं मौजूद रहीं।