सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद खलासी से मारपीट,चौकी में तोड़फोड़ करने पर पुलिस ने शनिवार को15नामजद समेत 150अज्ञात लोगो के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज की

न्यूज़ वाणी

सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद खलासी से मारपीट,चौकी में तोड़फोड़ करने पर पुलिस ने शनिवार को15नामजद समेत 150अज्ञात लोगो के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज की

फतेहपुर/बहुआ। सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद खलासी से मारपीट, बहुआ चौकी में तोड़फोड़ और सड़क जाम करने पर ललौली थाने में शनिवार को 168 ग्रामीणों पर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस की मौजूदगी में शुक्रवार रात ही यमुना किनारे शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था।सुजानपुर गांव निवासी राजकुमार रैदास की पुत्री अनुराधा (14) शुक्रवार सुबह स्कूल जा रही थी। बहुआ चौराहे पर मौरंग लदे ट्रक ने साइकिल सवार अनुराधा को कुचल दिया था। चालक भाग निकला था। सुल्तानपुर जिले के कुड़वारा थाना क्षेत्र का खलासी जितेंद्र को पकड़ लिया गया था। हादसे से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चौराहे पर जाम लगाया। खलासी जितेंद्र को चौकी से घसीट कर पीटा था। पुलिस कर्मियों से भी मारपीट की थी। चौकी में तोड़फोड़ और पथराव किया गया था। बहुआ चौकी प्रभारी अविनाश मिश्रा की ओर से उपद्रव में शामिल ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।इसमें दुखीराम साहू, रोहित रैदास, सचिन रैदास, सोनू पटेल, शिव कुमार रैदास, सुजीत रैदास, अनुज रैदास, वीरन रैदास, रमेश पटेल, अंकेश रैदास, विकास पटेल, दीपू रैदास, भोला पटेल, रमेश दिवाकर, सुरेश, विजनेश उर्फ लोहा, सुशील पंडित, विनोद यादव टेंट वाला और 150 अज्ञात ग्रामीण नामजद किए गए हैं। थानाध्यक्ष आलोक पांडेय ने बताया कि बलवा, हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा, सेवन सीएलए की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.