फतेहपुर। कल (आज) से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र पर आने वाली समस्याआंे को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका परिषद ने वाट्सएप ग्रुप बनाया है। जिसमें पालिका अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा सभासदों को जोड़ा गया है। ग्रुप में आने वाली समस्याओं का शीघ्र निदान कराया जाएगा। पर्वों पर दोनों पालियों में साफ-सफाई कराए जाने का निर्णय भी लिया गया है।
रविवार को कैंप कार्यालय में नवरात्र व दशहरा पर्व पर स्थापित पूजा पंडालों, धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई, पेयजल व मार्ग प्रकाश संबंधी बैठक अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा व अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह ने ली। श्री रजा ने कहा कि पर्व के दृष्टिगत किसी भी श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें पालिका के सभासद व अधिकारी जुड़े हुए हैं। जो हर समस्या का निदान तत्काल कराना सुनिश्चित करेंगे। ईओ ने कहा कि सफाई दोनों पालियों में कराई जाएगी। निकाय क्षेत्र के कुल 108 स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल स्थापित किए गए हैं। जिनकी साफ-सफाई करा दी गई है। स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत भी हो गई है। पंडालों के पास फागिंग भी कराई जाएगी। सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए क्षेत्रीय सफाई नायक एवं एक-एक सफाई कर्मचारी नियुक्त कर दिया गया है। शुद्ध पेयजल की आपूर्ति भी सुचारू रूप से कराई जाएगी। बैठक में सभासद विनय तिवारी, एनुल आब्दीन उर्फ हुमायूं, शादाब अहमद, अरूण यादव, रामू कुमार, भानू पटेल, राम सिंह पटेल, इरशाद अहमद के अलावा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, दिलशाद अली, मो. हबीब व क्षेत्रीय सफाई नायक मौजूद रहे।