फिर एक मुठभेड़ मंे दो बदमाशों के पैर में लगी गोली – बिंदकी कोतवाली के आलमगंज व प्रतापपुर गांव के बीच तड़तड़ाई गोलियां – पट्टीशाह गांव के रहने वाले हैं दोनों गोतस्कर

फतेहपुर। चौबीस घंटे के अंतराल में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई एक और मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। एक बदमाश मौके से फरार हो गया। एसपी ने मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार रूपए का ईनाम दिए जाने की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार बिंदक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव व एसओजी-प्रथम टीम के प्रभारी निरीक्षक क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम आलमगंज व प्रतापपुर गांव के बीच जंगल में पहुंची जहां पहले से मौजूद दो गो तस्करों की घेराबंदी कर ली। पुलिस से घिरता देख दोनों तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों तस्करों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में कामयाब हो गया। जबकि पुलिस ने एक तस्कर को मौके पर ही दबोच लिया। पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम अंसार पुत्र बबलू निवासी पट्टीशाह व फरार तस्कर का नाम याकिब उर्फ चींटा बताया। मुठभेड़ में पुलिस ने एक बाइक, दो तमंचा, कारतूस, जिंदा गाय, चापड़, ठीहा सहित अन्य सामग्री बरामद की है। एसपी राजेश कुमार सिंह सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार रूपए का ईनाम दिए जाने की घोषणा की। बताते चलें कि शुक्रवार की रात्रि भी थरियांव थाने के फैजुल्लापुर के निकट गोतस्कर इमरान से पुलिस की मुठभेड़ हो चुकी है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त अंसार के विरुद्ध गंभीर अपराधों में कुल आठ मुकदमे पंजीकृत हैं। शाकिब उर्फ चींटा के विरुद्ध गंभीर अपराधो में चार मुकदमे पंजीकृत है। यह दोनों शातिर किस्म के अपराधी है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.