मिर्जापुर ग्राम में गम के माहौल में मनाया चेहल्लुम – प्रेम, भाईचारे व अमनो अमान कायम रखने के समर्थक थे हजरत हुसैन

जहानाबाद/फतेहपुर। अन्याय, दहशतगर्दी एवं आतंकवाद के खिलाफ अपने साथियों सहित 72 बेगुनाहों की कुर्बानी देकर इंसानियत, भाईचारा, अमनो अमान एवं बहन बेटियों की इज्जत आबरू बचाने वाले मोहम्मद साहब के नाती हज़रत हुसैन का चेहल्लुम गम के माहौल में मनाया गया।
क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर में अंजुमन गुंचये नक़विया द्वारा रविवार को इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों का चेहल्लुम मनाया गया। जुलूस निकालने के पूर्व गांव के बड़े इमाम बारगाह में एक मजलिस को खिताब करते हुए बनारस से आए मौलाना सैय्यद नदीम असगर एवं सरफराज हुसैन ने बताया कि अरब देश के क्रूर एवं अहंकारी तथा आतंकवाद के जन्मदाता शासक यजीद नामक व्यक्ति ने कर्बला के मैदान में 72 के कारवां को घेर कर तथा बंधक बनाकर कई रोज का भूखा प्यासा रखकर जिस बेदर्दी से शहीद किया उसको इंसानियत कभी नहीं भुला सकती। हजरत हुसैन किसी देश नहीं बल्कि इंसाफ पसंद, अमन पसंद तथा बहन बेटियों की इज्जत आबरू की हिफाज़त करने वाले, एवं देश प्रेमियों के दिलों में आज भी राज करते हैं और करते रहेंगे। बाद में मजलिस मातमी दस्तों के साथ जुलूस निकाला गया। जो गांव के निर्धारित मार्गों से होता हुआ दोपहर बाद नहर पुल के समीप स्थित कर्बला में अलविदाई नौहे के बाद समाप्त किया गया। जुलूस में जनपद बनारस, कानपुर, सुल्तानपुर से आई अंजुमनों का प्रधान सैय्यद शानदार नकवी, सैय्यद मेहंदी रजा नकवी, सैय्यद अतहर हुसैन, माहेर रज़ा, आतिफ, सैय्यद तनवीर हसन ने शुक्रिया अदाकर हुसैनियत जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.