जयकारों के बीच पंडालों में पहुंची मां दुर्गा की मूर्तियां – विधि-विधान के बीच आज होगी प्राण प्रतिष्ठा – देर रात तक पंडालों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे युवा

फतेहपुर। शारदीय नवरात्र कल (आज) से शुरू हो रहे हैं। जो इस वर्ष पूरे नौ दिनों तक चलेंगे। नवरात्र पर्व को लेकर मां दुर्गा कमेटियों द्वारा पंडालों को पिछले चार दिनों से सजाया जा रहा है। उनकी इस मेहनत पर इन्द्र देवता ने पानी तो फेर दिया है लेकिन भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है। रविवार को आर्डर पर दी गयी मूर्तियों को अलग-अलग कमेटियों के जिम्मेदार लोग ट्रैक्टर, पिकअप में लादकर जयकारे लगाते हुए निर्धारित पंडालों तक पहुंच गये। आज इन मूर्तियों को पूजा-अर्चना के बाद प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्रथम दिन शैलपुत्री की आरती होगी।
बताते चलें कि जगत जननी मां शेरावली के रूप में मनाये जाने वाले नवरात्र पर्व को लेकर दुर्गा कमेटियों द्वारा प्रतिवर्ष पश्चिम बंगाल से आने वाले कारीगरों को मूर्तियां बनाने का आर्डर दे देते हैं। लगभग चार माह तक कारीगर दिये हुए आर्डरों के अनुसार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को बड़ी मेहनत से तैयार करते हैं। शारदीय नवरात्र रविवार को पितृ विसर्जन के बाद सोमवार से शुरू हो रहे हैं। नवरात्र पर्व को लेकर कमेटियों द्वारा लगभग पांच-छह दिन पहले से निर्धारित पंडालों को सजाने का काम शुरू कर दिया जाता है जो इस वर्ष भी शुरू हो गया है। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते दुर्गा पंडालों की साज-सज्जा में बाधा तो आयी है लेकिन उत्साही मां अंबे के भक्तों द्वारा बाधाओं को चीरते हुए पूजा-अर्चना की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दूसरे पहर से ही शहर सहित ग्रामीण इलाकों की दुर्गा कमेटियों के इंतजामकारों द्वारा अपने-अपने आर्डर की मूर्तियां पंडालों तक पहुंचाये जाने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। मूर्तियां ले जाने वाले भक्त जगत-जननी मां के जयकारे लगाते रहे। उधर समाजसेवी एवं पक्का तालाब निवासी राजकुमार साहू द्वारा कसेरूवा, मंदौरा, भिटौरा, मुहद्दीपुर, हाजीपुर, औढ़ेरा समेत लगभग दर्जन भर गांवों में मां दुर्गा की मूर्तियां अपने खर्चे से लगवायी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.