केंद्रीय राज्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को बांटे स्मार्ट फोन – अतिथियों ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का किया बखान

फतेहपुर। बाबू राधेश्याम गुप्ता महाविद्यालय में स्मार्ट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, विशिष्ट अतिथि पूर्व न्याय मंत्री राधेश्याम गुप्ता रहे। छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
रविवार को शहर के देवीगंज स्थित बाबू राधेश्याम गुप्ता महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने किया। केंद्रीय राज्यमंत्री, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता व पूर्व न्याय मंत्री ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा छात्र छात्राओं के हित में निरंतर निर्णय लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराने से उन्हें आगे की शिक्षा हासिल करने के लिए एवं ऑनलाइन माध्यम से शैक्षिक सामग्रियों का एकत्र करने में सहायता मिलेगी। इस मौके पर डॉ ज्ञानेंद्र सचान ज्ञानू, पंकज त्रिपाठी, रघुवीर लोधी, शैलेंद्र शैलेंद्र सिंपल, विद्यालय के प्रधानाचार्य छोटे लाल कुशवाहा, रामा अग्रहरी बालिका महाविद्यालय को प्रधानाचार्य रंजना शुक्ला, शिवम श्रीवास्तव, नीरज शुक्ला, पूजा गुप्ता, राजेश गुप्ता, प्रकाश चंद गुप्ता देवनारायण, मुकेश कुमार समेत शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.