मुंबई ने कोलकाता को दिया 182 रन का लक्ष्य

नई दिल्ली। आइपीएल का 37वां मुकाबला रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए। कोलकाता को जीत के लिए अब 182 रन की दरकार है। खबर लिखे जाने तक कोलकाता ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं।
कोलकाता का पहला विकेट क्रिस लिन के तौर पर गिरा जो सिर्फ 17 रन बनाकर मैक्लेघन की गेंद पर बुमराह के हाथों कैच आउट हुए। टीम के लिए पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले शुभमन गिल को इस मैच में ओपनर के तौर पर भेजा गया लेकिन वो सफल नहीं हो पाए और सिर्फ 7 रन के स्कोर पर हार्दिक पांड्या की गेंद पर कृणाल पांड्या के हाथों कैच आउट हो गए। रॉबिन उथप्पा ने टीम के लिए 35 गेंदों पर 54 रन की शानदार पारी खेली। उनकी पारी का अंत मयंक ने उन्हें बेन कटिंग के हाथों कैच करवा कर किया। नितिश राणा ने भी 27 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया लेकिन अहम समय में वो हार्दिक पांड्या का शिकार बने। उनका कैच जसप्रीत बुमराह ने लपका। 9 ओवर तक कोलकाता को कोई सफलता नहीं मिली थी और स्कोर 90 रन पार कर चुका था। कार्तिक ने आंद्रे रसेल को गेंद थमाई और उन्होंने 43 रन पर खेल रहे ईविन लुईस को मिचेल जॉनसन के हाथों कैच आउट करवाकर कोलकाता को पहली सफलता दिला दी। मुंबई को दूसरा झटका दिया सुनील नारायण ने। नारायण ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को 11 रन के स्कोर पर रिंकु सिंह के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद रसेल ने अर्धशतक जमा चुके सूर्य कुमार यादव (59) को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवा दिया। क्रुणाल पांड्या 14 रन बनाकर सुनील नारायण की गेंद पर शुभमन गिल को कैच थमाकर आउट हो गए। मुंबई इंडियंस की तरफ से हार्दिक पांड्या 35 और डूमिनी 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.