खलिहान की भूमि पर निर्माण रोकने की डीएम से लगाई गुहार

फतेहपुर। ललौली थाने के बरौंहा गांव के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें लोगों ने कहा कि ग्राम पंचायत बरौंहा में खाता संख्या 0057 गाटा संख्या 119 मि0 रकबा 0.25 90 हेक्टेयर राजस्व अभिलेखों में खलिहान के नाम दर्ज है। खलिहान की जमीन पर ग्राम पंचायत बरौंहा का निर्माण कार्य हो रहा है। जिसे गांव के कुछ लोग बिना प्रधान की अनुमति के निर्माण कार्य करा रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत घर का निर्माण नियमानुसार तभी होता है। जब ग्राम पंचायत भूमि प्रबंधन समिति का प्रस्ताव कराकर राजस्व अभिलेखों में पंचायत भवन के नाम जमीन दर्ज होने के बाद ही निर्माण किया जा सकता है। उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा दी गई व्यवस्था में खलिहान के नाम सुरक्षित जमीन पर किसी तरह का कोई निर्माण नहीं हो सकता और न ही यह जमीन व्यक्ति या संस्था को हस्तांतरित की जा सकती है। ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण कार्य तत्काल रोका जाए नहीं तो खलिहान के नाम से जमीन को बचाने के लिए उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल करने के लिए मजबूर होंगे। निर्माण करा रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की भी मांग किया। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, अनूप सिंह, राजेंद्र पाल, मनोज कुमार, राकेश कुमार, धीरेंद्र सिंह, रमेश पाल, बुद्धसेन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.