एक अक्टूबर से शुरू होगा एडवांस एक्सल कोर्स – उद्योग व्यापार मंडल के सहयोग से छात्रों को मिलेगी कम्प्यूटर डिजिटल शिक्षा
फतेहपुर। केन्द्र व प्रदेश की समग्र योजनाओं से प्रेरित रोजगार परक योजना के अन्तर्गत निर्धन छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर डिजिटल शिक्षा दिलाने के लिए उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा के प्रयास से एक अक्टूबर से एडवांस एक्सल कोर्स का शुभारंभ शहर के आईटीआई रोड स्थित एक इंस्टीट्यूट में होगा। एक सैकड़ा आरक्षण सीटों में दस सीटें गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले छात्र-छात्राओं हेतु आरक्षित होंगी। आनलाइन व ऑफलाइन एडवांस एक्सल कोर्स का रजिस्ट्रेशन निःशुल्क होगा। एक माह के एक्सल कोर्स उपरान्त समस्त शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट व सर्वाेत्तम लाने वाले तीन छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने संदेश दिया कि नवीनतम युग में कम्प्यूटर का आधुनिक ज्ञान बेहद सार्थक व आवश्यक है। निर्धन छात्र छात्राओं को न्यूनतम शुल्क में आधुनिक शिक्षा दिलाना संगठन का कर्तव्य है। शीघ्र रजिस्ट्रेशन के लिए आईटीआई रोड पटेलनगर स्थित उनके आवास पर संपर्क कर सकते हैं। बैठक में अनिल वर्मा, मनोज साहू, श्रवण कुमार दीक्षित, राकेश गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, प्रेमदत्त उमराव, कृष्ण कुमार तिवारी, संदीप श्रीवास्तव, अभिषेक रायजादा उपस्थित रहे।