विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

खागा/फतेहपुर। कस्बा स्थित रानी चंद्रप्रभा फार्मेसी कालेज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर मां सरस्वती जी की वंदना के साथ भव्य कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. उमेश कटियार एवं विशिष्ठ अतिथि अभय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर लाल सिंह ने दीप प्रज्जवलित किया।
कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज, नाटक, गीत एवं प्रश्नमंच सांस्कृतिक नृत्य के अलावा सभी लोगों का फार्मेसी छात्र छात्राओं ने बीपी व शुगर की जांच करने के साथ विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. वकील अहमद ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं को यह संदेश दिया कि समाज में डॉक्टर, फार्मासिस्ट एवं अन्य स्टाफ के स्वयं की भूमिका अपने अपने क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण होती है और ये सभी एक दूसरे के सहयोग के बिना चिकित्सा का कार्य अपूर्ण हो जाता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता विजय बाजपेई, फार्मेसी विभागाध्यक्ष ध्रुव यादव, हरिमोहन, ज्ञान सिंह, जयकरन सिंह, सोनम गुप्ता, संजीदा बानो आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम संचालन काजल सिंह एवं वैशाली अवस्थी द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.