एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले पांच गिरफ्तार – अवैध तमंचा-कारतूस व चौबीस एटीएम कार्ड बरामद

फतेहपुर। एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का बिंदकी पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चौबीस एटीएम कार्ड के साथ ही अवैध तमंचा-कारतूस भी बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय भेज दिया।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि काफी दिनों से जिले में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने की शिकायत मिल रही थी। एसपी राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। मंगलवार को बिंदकी कोतवाली की पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर एक्सिस बैंक एटीएम ललौली रोड के पास से सर्विलांस की मदद से टीम ने पांच ठगों को हिरासत मंे ले लिया। जिनके पास से विभिन्न बैंकों के चौबीस एटीएम व तमंचा-कारतूस भी बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम सनी निवासी करबिगवां थाना नरवल जनपद कानपुर नगर, अमीन, अनुज, वीरेंद्र, विकास सिंह यादव निवासीगण नरवल थाना नरवल जिला कानपुर नगर बताया। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि 19 सितंबर को ममता देवी पत्नी अनूप कुमार निवासी काजीखेड़ा मजरे पारादान थाना बिंदकी के साथ धोखाधड़ी करके एटीएम कार्ड बदलकर 25000 रूपए की चोरी की थी। आज भी वह लोग घटना को अंजाम देने के लिए आए थे। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। यह सभी लोग लोगों के साथ धोखाधड़ी करके ठगी करने का काम करते थे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में बिंदकी कोतवाली के उपनिरीक्षक सुमित नारायण, हेड कांस्टेबल शाहनवाज हुसैन, कांस्टेबल नीतेश कुमार, अमित कुमार, इंद्रवीर के अलावा सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव, कांस्टेबल अबरार हुसैन सिद्दीकी, सनत पटेल, शिवसुंदर यादव व अंकुश बाबू शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.