तीस तक मास्टर एक्सल प्रोग्राम में कराएं रजिस्ट्रेशन

फतेहपुर। निर्धन छात्र छात्राओं को कम्प्यूटर डिजिटल शिक्षा दिलाने के प्रयास में उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा के प्रयास से एक अक्टूबर से एडवांस एक्सल कोर्स का शुभारंभ शहर के आईटीआई रोड स्थित एक सेंटर में मास्टर कम्प्यूटर ट्रेनर आसिफ फारूकी व सहयोगी आकिब छात्र छात्राओं को कम्प्यूटर के आधुनिक ज्ञान से परिपूर्ण बनाएंगे। प्रातः 10 से 11, 11 से 12 व शाम 6 से 7 बजे के बीच तीन पालियों में एक सैकड़ा छात्र छात्राओं को आनलाइन व ऑफलाइन एडवांस एक्सल कोर्स की शिक्षा प्रदान की जाएगी। रजिस्ट्रेशन निःशुल्क होगां एक माह के एक्सल कोर्स उपरान्त समस्त शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट व सर्वाेत्तम आने वाले तीन छात्र-छात्राओ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कि ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता। ज्ञान दिशा व दशा प्रदान करता है। इसलिए 30 सितंबर के पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.