ब्रम्हचारिणी स्वरूप के दर्शन कर भक्तों ने लगाये जयकारे – नवरात्र के दूसरे दिन आरती में उमड़ी भक्तों की भीड़

फतेहपुर। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन जिले भर में अलग-अलग स्थानो में सजाये गये पंडालों में भोर से ही महामाई के जयघोष सुनायी देने लगे। आदिशक्ति मां भवानी के मन्दिरों व पंडालो में देवी को मनाने का सिलसिला जारी रहा। नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों ने आदिशक्ति मां भवानी के ब्रम्हचारिणी स्वरूप का दर्शन कर उनकी आराधना कर मन वांिछत फल मांगे।
नवरात्र पर्व में जिले का माहौल भक्ति रस से डूब गया है। हर कोई शेरावाली मां को मनाने में जुटा है। इसके उपवास देवी जागरण व तमाम प्रकार से मां की साधना की जा रही है। नगर भर के लगभग 118 स्थानों पर सजाये गये मां के दरबार बर्बस लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। दरबारों को सजाने में आयोजक समितियों द्वारा कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। नगर क्षेत्र के लगभग हर पंडाल में मां की मनोहारी झाकी के दर्शन मिलते हैं। कहीं पर शेर पर सवार मां अपने भक्तों को वरदान दे रही हैं तो कही पर असुर महिषासुर का संघार कर रही हैं। शारदीय नवरात्र के प्रारम्भ के कारण पूरे शहर में भक्ति का माहौल देखा जा रहा है। सुबह से ही मातारानी के दरबार में पूजा अर्चना व पाठ के लिये श्रद्धालुओं का ताता लगने लगा है। भोर से लेकर सुबह 11 बजे तक लगभर हर पंडाल में पूजा अर्चना जारी है। इसके उपरान्त पांच घंटे के लिये पंडालो के पट बंद किये जाते हैं और दोपहर चार बजे से महिलाओ द्वारा मां के दरबार में श्रद्धा के साथ भक्ति रस की स्वर लहरी छेड दी जाती है। जो शाम तक बहती है। सांयकालीन सभा में शहर का हर कोना दूधिया रोशनी से नहा उठता है और माता रानी के पंडालों को विद्युत झालरों से सजाया जाता है। दम-दम कर दमकती रोशनी बर्बस लोगों को आकर्षित करती है। हर तरफ भक्तिमय गीतों की झंकार भक्तों को भक्ति में उन्मादित करती चली जाती हैं। सभा में महामई की आरती व फिर रात्रि जागरण हर दिन होता है और माता रानी को प्रसन्न करने के लिये रात भर गीतो की झंकार शुरू रहती है। देवी पंडालों में प्रसाद वितरण की जिम्मेदारी पूरी तरह से युवा वर्ग ने अपने कंधो पर उठाई है। हर पंडाल की समिति द्वारा प्रसाद वितरण का कार्य युवाओं को दिया गया है। इस बार प्रसाद वितरण को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। आरती से पूर्व ही प्रसाद वितरण टोली द्वारा प्रसाद के पैकटो में रख दिया जाता है। पंडालो में आरती के बाद प्रसाद वितरण को लेकर किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैले इसके लिये हर पंडाल में प्रसाद काउंटर की व्यवस्था की गयी है। शंख घंटा व घडियालों के झनझनाते हुये स्वरो के बीच मां की आरती की जाती है। नवरात्रि को लेकर जिला पुलिस भी पूरी तरह चौकन्ना है। हर दिन पुलिस दुर्गा पंडालों की निगरानी में मुस्तैद के साथ लगी है। शहर के चौक, शादीपुर, पत्थरकटा चौराहा, पटेल नगर, ठठराही, शीतला मन्दिर, रामनगर कालोनी, देवीगंज, हरिहरगंज, आवास विकास, चौधराना, चदियाना, पक्का तालाब, गंगानगर कालोनी, मसवानी, पीरनपुर, अरबपुर, शान्तीनगर, आबूनगर, पक्का तालाब सहित शहर के अनेक स्थानों में मां के पंडालो को विधिवत सजाया व संवारा गया हैं। सुबह व शाम की आरती में मां के हजारो भक्त आरती में हिस्सा लेते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.