महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ कम्युनिस्टों ने दिया धरना – राष्ट्रपति को डीएम के माध्यम से भेजा ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन

फतेहपुर। देश में बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ बुधवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला कमेटी ने नहर कालोनी प्रांगण पर एक दिवसीय धरना दिया। जिसमें वक्ताओं ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन भेजकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पदाधिकारी नहर कालोनी पहुंचे। जहां एक दिवसीय धरना देते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी की समस्या भी खड़ी है। लेकिन केंद्र की निकम्मी सरकार बेवजह अपना गुणगान करके जनता को गुमराह कर रही है। आज देश की हालत बद से बदतर हो गई है। इसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ बीजेपी सरकार की है। तत्पश्चात सभी लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मांग किया कि किसानों को फसल की लागत का डेढ़ गुना भुगतान किया जाए, आदिवासियों को जल जंगल जमीन पहाड़ आदि से जबरन बेदखली पर रोक लगाई जाए, मजदूर विरोधी चारों श्रम कानूनों को निरस्त किया जाए, मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोका जाए व मनरेगा श्रमिकों को दैनिक मजदूरी 600 काम के दिन 200 रूपए किया जाए, दलितों महिलाओं अलपसंख्यकों की हत्याओं की घटनाओं को रोका जाए व अपराधियों को कड़ी सजा देकर उनकी सम्पत्ति कुर्क की जाए, आम जनता की उपभोग में आने वाली आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी पूरी तरह समाप्त की जाए, शिक्षा स्वास्थ्य एवं कृषि क्षेत्र के लिए बजट बढ़ाया जाए, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसानों को मुफ्त बिजली दिए जाने के वादे को पूरा किया जाए, केंद्र सरकार हर वर्ष कारपोरेट कम्पनियों को डेढ़ लाख करोड़ कर छूट देती है लेकिन किसानों को कर्ज माफी पर बहाना बनाती है किसानों के सारे कर्ज माफ किए जाएं, देश की राष्ट्रीय सम्पत्तियों को बेंचना बंद किया जाए तथा साम्प्रदायिकता आधारित राजनीति केंद्र सरकार बंद करके देश में शांति का माहौल बनाए। इस मौके पर जगरूप भार्गव, नरोत्तम सिंह, चंद्रपाल, कृष्ण कुमार, कुशल पाल, सरजू प्रसाद, विक्रांत, चंद्रभूषण, जगदेव बाबा, बाबू सिंह, मनरूप भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.