फतेहपुर। जल संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहे वाटर हीरो की उपाधि से सम्मानित डा. अनुराग श्रीवास्तव लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। बुधवार को उन्होने ज्वालागंज क्षेत्र में खराब टोटियों को बदलवाने का काम किया। तत्पश्चात आस-पास के लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया।
डा. अनुराग श्रीवास्तव प्लंबर राजेंद्र के साथ ज्वालागंज क्षेत्र पहुंचे। जहां जगह-जगह खराब पड़ी नल की टोटियों को बदलवाने का काम किया। उन्होने जल संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि पानी की आवश्यकता हर व्यक्ति को होती है और पीने का पानी इस धरती पर बेहद कम है। इसलिए इसे व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। उन्होने कहा कि कहीं-कहीं पेयजल संकट के कारण लोगों को पीने के पानी के लिए कई-कई किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है। इसलिए पानी का संरक्षण अवश्य करें और इसके लिए दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होने बताया कि अब तक 536 टोंटी प्लम्बर की सहायता से लगवा चुके हैं। उन्होने जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक भी लोगों को सौंपने का काम किया। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव व सुनील जोशी उपस्थित रहे।