ओमिकावा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का हुआ उद्घाटन

फतेहपुर। जीएस इलेक्ट्रिक व्हकिल्स का बुधवार को शहर के बहुआ रोड स्थित राधानगर मोहल्ले में समाजसेवी सेवी सुधा श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। प्रोपाइटर आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ओमिकाव कम्पनी द्वारा बनाये इलेक्ट्रिक स्कूटर आकर्षक दामों पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होने बताया कि कम्पनी के कई मॉडल उपलब्ध हैं। जिसमे लाइट मॉडल एक बार की चार्जिंग में पचास किमी की दूरी, आइप्रेस प्रो रिच प्लस आदि मॉडल है। बताया कि 77 हज़ार रुपये से लेकर एक लाख 73 हज़ार रुपये कीमत के बीच के इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध है। स्कूटर तीन घण्टे की चार्जिंग के बाद साठ किलोमीटर से लेकर 90 किमी तक कि यात्रा की जा सकती है। वाहनों की अधिकतम स्पीड साठ किमी प्रति घंटे मिल सकती है। बताया कि नवरात्रि पर्व पर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खरीद पर आकर्षक छूट व पर्व के ऑफर के साथ उपलब्ध है। इस मौके पर अनुराग, दीपू श्रीवास्तव, शिवम, आयुष प्रीति ज्योति आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.