बाँदा-यूपी : पत्रकारों के क्रमिक अनशन को चौथे दिन मिला आम आदमी पार्टी का समर्थन

न्यूज़ वाणी

बाँदा-यूपी : पत्रकारों के क्रमिक अनशन को चौथे दिन मिला आम आदमी पार्टी का समर्थन

*पत्रकारों के सम्मान मे आम आदमी़ पार्टी मैदान मे*

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बाँदा। अशोक लाट में आज चौथे दिन अनशन कर रहे पत्रकार बंधुओं को आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन ।
बाँदा के पत्रकारों को जिला के पुलिस व प्रशासन द्वारा फर्जी मुकदमा लगवाने के सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र चुनाले ने योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री जी को अपने पत्र के माध्यम से बताया है कि बांदा जनपद में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की शह पर जबरिया मुकदमा लिखे जा रहे हैं! ताजा मामला बांदा जिले की लहुरेटा खदान का है जहां पर बीते 25 सितम्बर रविवार को बांदा जनपद के 07 पत्रकार ग्रामीणों की सूचना पर बालू खदान से निकल रहे अवैध खनन व ओवरलोडिंग की खबर करने गए थे । कवरेज के दौरान खदान संचालकों द्वारा पत्रकारों पर अवैध रूप से पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से इन सातों निर्दोष पत्रकारों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है!
जो कि असंवैधानिक व गलत है !
अवैध खनन के मामले में पूर्व में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन हमेशा से आरोपों के घेरे में रहा है !
अतः महोदय से अनुरोध है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष व न्यायिक जांच कराई जाय
जिससे कि समाज के चौथे स्तंभ के प्रहरी इन पत्रकारों को परेशानी का सामना न करना पड़े व दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि भविष्य में कोई चौथे स्तंभ को परेशान न कर सके !

Leave A Reply

Your email address will not be published.