छत्तीसगढ़ में नवरात्र के समय जस गीत गाए जाते हैं। इस सुरीली परंपरा रहती में माता की भक्ति की जाती है। मगर छत्तीसगढ़ के एक सिंगर ने अनोखा प्रयोग किया है । इस बार जस गीत तो गाया, मगर साथ में सड़कों की समस्या भी इस गीत में दिखा दी।
रायगढ़ से घरघोड़ा तक की खस्ताहाल सड़क पर लेट-लेट कर (कर नापते हुए ) गायक ने अपना वीडियो सॉन्ग शूट किया। गाने में सिंगर राकेश शर्मा ने सड़क बनवाने की अपील माता से की है। यह वीडियो अब काफी चर्चा में है। सियासी दल भी इस वीडियो के जरिए सत्ता से सवाल कर रहे हैं । पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।
ऐसे आया आईडिया
सिंगर राकेश शर्मा सामाजिक मुद्दों को अपने गीतों के जरिए उठाते रहे हैं। इससे पहले पर्यावरण और शिक्षा को लेकर भी शर्मा ने गाने बनाए हैं। लंबे वक्त से रायगढ़ घरघोड़ा के बीच सड़क से लोग परेशान रहे हैं, इसलिए जस गीत में सड़क का मुद्दा उठाने की सोची। राकेश ने बताया कि यह कहना सही नहीं होगा कि इस गीत को मैंने बनाया असल में इस गीत को देवी मां ने ही बनाया है क्योंकि नवरात्र के पहले दिन इस गाने को बनाने का ख्याल आया, दूसरे दिन हमने इस गाने को शूट किया और तीसरे दिन यह गाना हमने लोगों के बीच साझा किया।
ट के दौरान सिंगर को भी लगी चोट
सिंगर राकेश शर्मा ने गड्ढों पर लेट लेट कर इस वीडियो को सॉन्ग को शूट किया । इस दौरान राकेश के भी हाथ-पैर छिल गए । उन्होंने कहा कि इस सड़क की समस्या पुरानी है। उबड़-खाबड़ सड़क पर लेट कर सॉन्ग सूट करना मुश्किल था। राकेश के कोहनी और घुटनों में भी हल्की चोट आई।
ट के दौरान सिंगर को भी लगी चोट
सिंगर राकेश शर्मा ने गड्ढों पर लेट लेट कर इस वीडियो को सॉन्ग को शूट किया । इस दौरान राकेश के भी हाथ-पैर छिल गए । उन्होंने कहा कि इस सड़क की समस्या पुरानी है। उबड़-खाबड़ सड़क पर लेट कर सॉन्ग सूट करना मुश्किल था। राकेश के कोहनी और घुटनों में भी हल्की चोट आई।