लिल्स बगिया में हुई असत्य पर सत्य की जीत – निदेशक व मैनेजर ने दशहरा पर्व पर डाला प्रकाश

फतहेपुर। असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा व नवरात्रि पर्व का आयोजन शनिवार को शहर के लिल्स बगिया एवं पटेल इंटर कालेज में किया गया। जिसमें बच्चों ने रावण के पुतले का दहन किया। जैसे ही दहन हुआ तो भगवान श्रीराम के उद्घोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। निदेशक व मैनेजर ने नवरात्रि व दशहरा पर्व के महत्व पर विस्तार से रोशनी डाली।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवाजी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के निदेशक अतुल सिंह सचान एवं मैनेजर मिस नेहा सचान ने शिरकत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी प्रतिभागी बच्चों ने राम, सीता और लक्ष्मण की पोशाक धारण की। जिसे देखकर सभी ने जमकर प्रशंसा की। निदेशक व मैनेजर ने दशहरा पर्व के विषय में बच्चांे को बताया कि भगवान श्रीराम ने अहंकारी रावण का वध किया था क्योंकि माता सीता का हरण अहंकारी रावण ने किया था। अनुरोध के बावजूद जब माता सीता को रावण ने नहीं छोड़ा तो भगवान श्रीराम की सेना व रावण की सेना के बीच युद्ध हुआ और अंत में अहंकारी रावण का वध भगवान श्रीराम ने अपने धनुष बांण से किया। कहा कि अहंकार कभी नहीं करना चाहिए और हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए। प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.