वृद्धजनों को देना चाहिए स्नेह व सम्मान: डा. अनुराग – अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर यूथ आइकान ने वृद्धजनों का किया सम्मान

फतेहपुर। शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर डा. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने हरदो (खागा) स्थित सहारा वृद्धाश्रम में वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि खागा उप जिलाधिकारी मनीष कुमार की उपस्थिति रही। सर्वप्रथम एसडीएम व डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सभी वृद्धजनों के ऊपर पुष्पवर्षा की तत्पश्चात वृद्धजनों को फल केला, सेब, पपीता, मिष्ठान्न के साथ साथ शक्तिवर्धक व पाचन शक्ति को मजबूत बनाने वाली होम्योपैथिक सीरप का वितरण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि वृद्धजन किसी भी परिवार की वह नींव होती हैं जो हमेशा हम सभी के ऊपर विशाल वृक्ष की भांति हमेशा अपनी छाया से संबल प्रदान करती है। डॉ अनुराग ने कहा कि हम सभी को अपने माता पिता के साथ सभी वृद्धजनों को स्नेह व सम्मान देना चाहिये न कि उन्हें वृद्धाश्रम की ओर भेजना चाहिए क्योंकि प्रकृति सब कुछ वापस लौटाती है। 28 दादा व 11 दादी कुल 39 वृद्धजनों को सामग्री वितरित की गई। सभी दादा व दादी डॉ अनुराग के स्नेह व सम्मान से भाव-विभोर हो गए। उन्हें और उनके सहयोगियों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम वार्डेन कंचन परमार व अन्य सहायक दीपक सिंह, शिवम सेन, विकास पासवान, सुधीर कुमार मिश्र, आकांक्षा तिवारी, मनदेवी, नीतू सिंह के अलावा सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव, अर्णव, आद्या, जीतू जोशी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.