गांधी व शास्त्री जयंती पर निकली सड़क सुरक्षा रैली – विधायक समेत अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फतेहपुर। राष्ट्रपति महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा एवं यातायात जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। अतिथियों समेत विभागीय अधिकारियों ने ध्वजारोहण कर महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित किए। तत्पश्चात सड़क सुरक्षा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए विद्यालयों के बच्चों के अलावा सम्मानित नागरिकों को यातायात जागरूकता की शपथ दिलाई। यह रैली गांधी मैदान से पत्थरकटा चौराहा होते हुए वर्मा तिराहा पर समाप्त हुई। रास्ते पर रैली में शामिल लोगों ने सभी को यातायात नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर एडीएम (एफ/आर), अपर पुलिस अधीक्षक अनिरूद्ध कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सदर, खागा व बिंदकी, यातायात निरीक्षक, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वितीय, यात्रीकर अधिकारी के अलावा सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके बाद वाहन चालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण के लिए विशेष शिविर का आयोजन रोडवेज बस स्टाप परिसर, एनएचएआई टोल प्लाजा कटोघन खागा व बड़ौरी मलवां में किया गया। जिसमें प्रवर्तन अधिकारियों ने नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों का परीक्षण भी किया।