गीतकार शिक्षक कुलदीप तिवारी ने मां भगवती के विशाल जागरण में बिखेरे रंग 

न्यूज़ वाणी

गीतकार शिक्षक कुलदीप तिवारी ने मां भगवती के विशाल जागरण में बिखेरे रंग 
अमौली/फतेहपुर माँ दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा आयोजित सप्तदश दुर्गा पूजा एवं माँ भगवती के भव्य श्रंगार कार्यक्रम में विशाल जागरण का आयोजन किया गया।जिसमे उपजिलाधिकारी बिन्दकी अंजू वर्मा व प्रशासनिक सलाहकार भारत सरकार आनंद प्रकाश दीक्षित ने पूजन अर्चन कर मंच की शुरूआत की।कानपुर से आई पंडित अतुल मिश्र एण्ड पार्टी के कलाकारों तथा अंकुर नटराज इंटरनेशनल ग्रुप कानपुर की झाँकियो ने शमाँ बाँधा।कार्यक्रम की शुरुआत माँ ज्वाला के आवाहन के बाद हुई जब प्रशासनिक सलाहकार भारत सरकार ने पूजन कर मंच पर प्रसिद्ध संचालक अतुल मिश्र को सम्मानित कर जागरण मंच का प्रारम्भ किया ।तो गायिका पूर्वा दुबे ने गणेश वंदना की और फिर एक बाद एक गायकों ने मंत्रमुग्ध कर दिया।इसके पूर्व उपजिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में ऐसे कार्यक्रमों को समाज मेंअच्छे संस्कारों की आधालशिला बताया।और कहा कि श्रद्धा और नेकनीयती से किए गए कार्य सामाजिक समरसता को बढ़ा कर अच्छे वातावरण का निर्माण करते है।तो सलाहकार ने कहा कि धार्मिकता तो आत्मबल को संबल प्रदान कर हमें जीवन मे सफलतम मानव बनाती है “तो पिंकी गुप्ता ने मां-बाप की दशा का गीत” जिसकी खुशियों की खातिर रातों की नींद गवाई। उसमें ही उनकी खुशियों की जीते जी चिता जलाई।”गाकर श्रोताओं को भावुक कर दिया।वही आगरा के प्रसिद्ध गायक साकिर साई ने पिला मां दो, पिला मां दो,तुम अपने नाम का प्याला। भरी भक्ति ना हो जिसमें, वह है किस काम का प्याला ।” तथा”वक्त से काम सब बिगड़ते हैं, वक्त से काम हर संवरता है। वक्त का इंतजार सबको है, वक्त कब इंतजार करता है”गाकर उपस्थित जन मानस को झूमने पर विवश कर दिया वहीं टी सीरीज के गायक रामजी कांच वाला ने” ले लो कुछ ज्ञान,ले लो कुछ ज्ञान। गौर से देखा इस जमाने को, साथ कुछ भी नहीं जाता। तथा राखी गुलजार ने लांगुरिया गाकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के बीच में अमौली ब्लॉक के बंबुरिहापुर जूनियर हाईस्कूल स्कूल विद्यालय में कार्यरत शिक्षक कुलदीप तिवारी ने माता रानी के भजन से जागरण में रंग बिखेरा एवम लोगो को मंत्रमुग्ध किया l कार्यक्रम में कार्यक्रम का आकर्षण अंकुर नटराज इंटरनेशनल ग्रुप की झाँकियाँ रही जिसमे कान्हा की शादी,ब्रज की होली, माँ दुर्गा के साथ उनके नौ रूप , खाटू श्याम सुंदर एवं हैरतअंगेज दृश्यों ने की झांकियों ने लोगो को स्तब्ध कर दिया ।कार्यक्रम के संस्था के महामंत्री एवं संचालक उमेश त्रिवेदी ने उपजिलाधिकारी व अथितियों एवं आमजनमानस का उपस्थिति हेतु आभार जताया। तो प्रकाश चंद सोनकर उर्फ बंटू,कुलदीप तिवारी,रमेश चंद्र उर्फ बराती तिवारी,मुकेश ओमर,सतीश वर्मा,रवि ओमर, केंद्र सुरेन्द्र सिंह यादव , अक्कू जी, दिनेश चंद्र ओमर,ब्रजेन्द्र तिवारी ,अरुण कुमार मिश्र, दीपक ओमर, रजत प्रताप सिंह,रिषभ ओमर, रिशू ओमर,अभिषेक राठौर, शुभा मिश्र, आरती त्रिवेदी, आद्या त्रिवेदी ,प्रिंसी ओमर आस्था दुबेआदि लोगों के साथ सैकड़ो लोग व्यवस्था संभाले रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.