नवमी पर जगह-जगह हुए कन्या भोज व भंडारा

फतेहपुर। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन नवमी पर शहर क्षेत्र के अलावा ग्रामीणांचलों में लगे पंडालों के साथ-साथ घरों पर कन्या भोज व भंडारों का आयोजन किया गया। जिसमें कन्याओं का पूजन करके जहां भोज कराया वहीं भंडारे में भी लोगों ने प्रसाद चखा। सभी ने मातारानी के दर्शन करके आशीर्वाद भी लिया।
युवा व्यापार मंडल के महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता की ओर से देवीगंज मोहल्ले में सजाए गए मातारानी के दरबार में कन्या भोज की शुरुआत के साथ में विशाल भंडारा कराया गया। जिसमें सर्वप्रथम कन्याओं का पूजन-अर्चन करके उन्हें पंक्ति में बैठाकर भोज कराया। तत्पश्चात भंडारे की शुरूआत हुई। भंडारे में आने जाने वाले भक्तों के साथ-साथ राहगीरों को भी रोक-रोक कर प्रसाद वितरित किया। सभी ने मातारानी के दर्शन कर आशीर्वाद भी लिया। भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री रिजवान डियर, समाजसेवी एवं अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव ने भी शिरकत की। इस मौके पर जनार्दन त्रिपाठी, अनुपम शुक्ल, नीरज यादव भी मौजूद रहे। इसी तरह शहर के राधानगर मुहल्ले में सजे दुर्गा पंडाल में नितिन कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, नागेश सिंह गौतम, शरद कुमार गुप्ता, नरायण गुप्ता, दिनेश गुप्ता, गायत्री सिंह, जय प्रकाश सैनी, दिनेश चंद्र, राखी गुप्ता के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का प्रसाद पाने के लिए भक्तों में होड़ दिखाई दी। सभी ने एक-एक करके भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और जगत जननी मां जगदंबा के जयकारे लगाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.